मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, भीड़ ने किया कार क्षतिग्रस्त

उपद्रवियों को हटाने के लिये पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, भीड़ ने किया कार क्षतिग्रस्त
Published on

कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलतोड़ा जीटी रोड पर एक मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार रात कुलतोड़ा में एक बच्चे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते-देखते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी। एक पक्ष ने आसनसोल रेलपार इलाके से कुछ उपद्रवियों को बुला लिया। आसनसोल रेलपार इलाके से एक कार में सवार कुछ उपद्रवी लोहे का रॉड लेकर कुलतोड़ा पहुंचे। उपद्रवियों ने जैसे ही मारपीट शुरू की तो स्थानीय लोगों ने उपद्रवियों की कार की तोड़फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कुलतोड़ा में दोनों पक्षों की ओर से लोग जुट गये और मारपीट की घटना हुई। इसकी खबर मिलते ही व्यापक संख्या में कुल्टी एवं नियामतपुर पुलिस अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने उपद्रवियों की भीड़ को हटाने के लिये बल प्रयोग किया। बाद में पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं जब पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में लिया तो काफी संख्या में लोगों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भीड़ से हटाया और 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कुल्टी थाना लाया गया। इस घटना को लेकर मो. इस्ताक ने कुल्टी थाना में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें मो. बारिश, राजा, हुसैन, हासिम, विक्की आदि शामिल हैं। कुल्टी पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार युवकों को आसनसोल कोर्ट भेज दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्चे को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। बाद में दोनों ओर से झड़प हुई लेकिन वर्चस्व कायम करने को लेकर एक पक्ष ने आसनसोल रेलपार इलाके से कुछ उपद्रवियों को बुला लिया। इस कारण झड़प एक बड़ी घटना में तब्दील हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट शुरू होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। पुलिस अगर समय पर नहीं पहुंचती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना की खबर मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को शांत किया। वहीं कुल्टी एवं नियामतपुर पुलिस ने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जिसके कारण एक बड़ी घटना होने से बच गयी। इसके बावजूद पुलिस इसकी जांच करने में जुटी हुई है कि एक मामूली विवाद ने आखिर इतनी बड़ी घटना का रूप कैसे ले लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in