ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत दो गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत दो गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित बचाया गया
Published on

बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अंतर्गत गुम हुये दो बच्चों को सुरक्षित बचाकर चाइल्ड लाइन आसनसोल रेलवे स्टेशन को सौंप दिया। गुम हुये बच्चों के नाम सोनाक्षी कुमारी (14) और देवराज कुमार (12) हैं जो बिहार के कटिहार के सवानगर के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 18181 आसनसोल से प्रस्थान के बाद आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा जांच के दौरान देखा गया कि कोच संख्या एस-1 में दो नाबालिग बच्चे एक बड़े काले रंग के बैग के साथ फर्श पर बैठे थे। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम और पता बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वे नानी के घर में रहते हैं और उसकी मां फरीदाबाद में और पिता कन्याकुमारी में काम करते हैं। सोमवार को नानी ने उन्हें डांटा और वे घर से भागने का फैसला कर फरीदाबाद जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गए।

कैसे हुई बच्चे की बरामदगी

ट्रेन संख्या 18181 आसनसोल से खुलने के बाद जैसे ही बर्नपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा जांच प्रकिया शुरू की गई। जांच के दौरान ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी एसआई एके सिंह, सिपाही एसके रंजन और एके यादव ने दो नाबालिक बच्चों को ट्रेन में चुपचाप बैठा हुआ देखा। इसके बाद दोनों बच्चों को आरपीएफ पोस्ट में लाया गया। उन्हें खाना उपलब्ध कराया गया। इसके बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), आसनसोल के साथ संपर्क स्थापित किया गया और बच्चों को उचित पावती के साथ आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सीडब्ल्यूसी आसनसोल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in