सड़क किनारे ट्रैक्टर पलटने से 2 मज़दूरों की कुचलकर मौत

खेत में काम खत्म करने के बाद ट्रैक्टर गांव लौट रहा था
ग्वालतोड़ में सड़क किनारे पलटे ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा रहा
ग्वालतोड़ में सड़क किनारे पलटे ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा रहा
Published on

मिदनापुर : सड़क किनारे खेत में एक ट्रैक्टर के पलटने से दो मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वे ट्रैक्टर के नीचे दबकर मर गए। यह घटना मंगलवार रात पश्चिम मिदनापुर जिले के ग्वालतोड़ थानांतर्गत खड़काटा इलाके में हुई। मरने वालों के नाम हपन बेसरा और सुखचंद बेसरा हैं। दोनों की उम्र 30 साल के आसपास बताई गई है। वे खड़काटा से सटे इलाके में रहते हैं। उनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खेत में काम खत्म करने के बाद ट्रैक्टर गांव लौट रहा था। खेती के काम आने वाले इस ट्रैक्टर के पीछे एक खास ब्लेड लगा था, जो घूमता है। जिससे मिट्टी आसानी से कट जाती है। वापस आते समय ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कंट्रोल खो दिया। जिसके कारण गांव की सड़क की ढलान पर गाड़ी पलट गई और जमीन पर गिर गई। इसमें दो मज़दूर दब गए। ड्राइवर किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। एक्सीडेंट की तेज़ आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुँचे। उन्होंने उद्वार कार्य शुरू किया। थोड़ी ही देर में ग्वालताोड़ पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने एक क्रेन की मदद से टैªक्टर को हटाया और आस-पास के लोगों की मदद से काफ़ी मशक्कत के बाद दोनों मज़दूरों की लाशें निकाली गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in