रानीगंज चेम्बर आफ कॉमर्स के लेडीज विंग का दो दिन व्यापी ट्रेड शो

रानीगंज चेम्बर आफ कॉमर्स के लेडीज विंग का दो दिन व्यापी ट्रेड शो
Published on

रानीगंज : गुरुवार से रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लेडीज विंग के 2 दिन व्यापी ट्रेड शो की शुरुआत की गयी। दो दिन व्यापी इस ट्रेड शो में महिलाओं ने हैण्ड या होममेड के 30 स्टॉल लगाए हैं। इस दिन ट्रेड शो का उद्घाटन आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्त ने किया। इस मौके पर लेडीज विंग से जुड़े तथ्यों को लेकर स्त्री शक्ति नामक एक डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। यह डायरेक्टरी महिला उद्यमियों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को लेकर तैयार की गयी है। दो दिन व्यापी इस ट्रेड शो का पहला दिन काफी आकर्षक रहा। इस ट्रेड शो में 30 स्टाल लगाए गए हैं। सभी स्टाल महिलाओं द्वारा संचालित हैं। महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को प्रदर्शित किया गया है और सबसे खास बात यह है कि रानीगंज चेम्बर कॉमर्स अपने महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए पिछले 2 सालों से यह कार्यक्रम कर रहा है। ट्रेड शो का यह तीसरा साल है। इस ट्रेड शो में केवल उन्हीं महिलाओं को महत्व दिया गया है, जो महिलाएं रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ी हुई हैं। कार्यक्रम के सलाहकार अरुण भरतिया ने कहा कि शहर की महिलाएं घरेलु उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर से बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का ट्रेड शो एक अच्छा मंच है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने महिला उद्यमियों को बढ़ावा दें। दो दिन व्यापी इस ट्रेड शो में ज्वेलरी, गिफ्ट आईटम, राखी एवं खाने के स्टॉल भी लगाए गए हैं। पिछले दो साल ट्रेड शो में भारी सफलता मिली है। इस मौके पर ट्रेड शो के मुख्य सहयोगी श्यामसुंदर चांदीवाला के डायरेक्टर सुंदर भालोटिया, फोस्बेक्की के अध्यक्ष सचिन राय, व्यवसायी नेता आरपी खेतान, ओम प्रकाश बाजोरिया, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, सलाहकार अरुण भरतिया, लेडीज विंग की चेयरपर्सन रुबी गढ़वाला, वाणी खेतान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in