तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सम्मान पाने पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल
छात्रा को सम्मानित करते तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती
छात्रा को सम्मानित करते तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती
Published on

कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बराकर के वार्ड नं. 67 की पार्षद टुम्पा चौधरी ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती सहित अन्य नेताओं को पार्षद की ओर से सम्मानित किया गया। बाद में पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर कई योजनाओं को लागू किया है जिसका लाभ लाखों छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नियमित रूप से समय पर स्कूल आने के लिये सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराया है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया गया है। उच्च माध्यमिक परीक्षा पास छात्राओं को उसके बैंक खाते में सरकार की ओर से एक राशि निश्चित जमा करायी जा रहा है ताकि उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। तृणमूल कांग्रेस ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो राजनीति के अलावा जनसेवा एवं सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करता है। इस अवसर पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, टुनि लोहिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in