

आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस द्वारा गिरजा मोड़ इलाके में एक पलटी सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा द्वारा इसी स्थान पर सभा कर तृणमूल कांग्रेस पर तरह-तरह का आरोप लगाया गया था। इसी क्रम में भाजपा को जवाब देने और जनता की आंख खोलने के लिए पलटी सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जब भी बंगाल में चुनाव होता है, भाजपा के कई नेता बंगाल आते हैं और झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेताओं ने देख लिया कि बंगाल की जनता को इस तरह बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता तो उन्होंने अब मतदाता सूची में धांधली करने के लिए एसआईआर को शुरू किया। उन्होंने कहा कि अगले साल बंगाल समेत कई दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन एसआईआर उन राज्यों में हो रहा है, जहां भाजपा की सरकार नहीं है और देखा जा रहा है कि जिस राज्य में भाजपा पहले से है, वहां नहीं हो रहा है। मलय घटक ने दावे के साथ कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्दवान जिला के 9 विधानसभा केंद्रों में से 6 केंद्रों पर तृणमूल को जीत हासिल हुई थी और इस बार होने वाला विधानसभा चुनाव में बाकी 3 अर्थात आसनसोल दक्षिण, कुल्टी और दुर्गापुर में तृणमूल की जीत होगी। पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन हरेराम सिंह ने महिलाओं को भोजपुरी में संबोधित करते हुये कहा कि बिहार में भाजपा महिला को 10,000 रुपये देकर वोट अपने नाम किया है पर भाजपा नहीं जानती है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए साल में 12 हजार रुपये दे रही है।
सभा में रही इनकी उपस्थिति
सभा में जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, माइनॉरिटी जिला अध्यक्ष महफजूल हसन, आसनसोल नॉर्थ 1 ब्लॉक टाउन के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, आसनसोल नॉर्थ- 2 ब्लॉक टाउन के अध्यक्ष अनिमेष दास, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमूल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन, पार्षद सहित हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।