बहुला में तृणमूल समर्थकों का महाजुलूस, भारतीय सैनिकों के जताया आभार   

विधायक ने नवजात का नामकरण सोफिया कुरैशी के नाम पर किया 
बहुला में तृणमूल समर्थकों का महाजुलूस, भारतीय सैनिकों के जताया आभार   
Published on

पांडवेश्वर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किये जाने एवं पाकिस्तान के हमले का भारतीय सैनिकों द्वारा वीरतापूर्वक मुंहतोड़ जवाब दिए जाने को लेकर शनिवार को पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने बहुला अंचल में महाजुलूस का आयोजन किया। महाजुलूस के माध्यम से तृणमूल समर्थकों ने भारतीय सैनिकों की वीरता एवं शौर्य के प्रति कृतज्ञता व आभार प्रकट की। महाजुलूस में विधायक सह पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, बहुला अंचल के उपप्रधान बीरबहादुर सिंह, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कृटी मुखर्जी व अन्य नेता उपस्थित थे। महाजुलूस के पश्चात पार्टी के अंचल कार्यालय में समर्थकों ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पुनः पार्टी के जिला अध्यक्ष घोषित किये जाने को लेकर बधाइयां दी। इस दौरान नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने एक नवजात कन्या का नामकरण भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम पर किया। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी की वीरता की सराहना करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा के एक मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका अपमान किया है। नवजात का नाम सोफिया रखा गया है। बंगाल के घर-घर में सोफिया कुरैशी मिलेगी। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in