

आसनसोल : गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार सुबह आसनसोल के ईस्माइल मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा और अब लोगों को खाना बनाना महंगा पड़ेगा। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है, जो 8 अप्रैल से लागू कर दिया गया है। वहीं एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर वार्ड 84 के पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार गैंस सिलेंडर को लेकर सड़क पर उतरे और दाम कम करने को लेकर मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा लगाया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि गैस सिलेंडर के दाम में अचानक वृद्धि कैसे हुई, इसका जवाब चाहिए। कुछ दिन पहले दवा के दाम में वृद्धि कर दी गई थी। अब गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाया गया है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार, डॉ. शर्मिष्ठा सरकार, श्रीनजन मालखंडी, कविता लायक, बर्नाली दास, विश्वजीत दास एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।