बीरभूम में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या से मची हलचल

भांगड़ कांड की पुनरावृत्ति का लगाया जा रहा आरोप
बीरभूम में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या से मची हलचल
Published on

बीरभूम : भांगड़ में हुई घटना के बाद, बीरभूम जिले में भी वैसी ही एक घटना देखने को मिली है। भांगड़ में जिस तरह से तृणमूल नेता की हत्या की गई थी, वैसी ही तस्वीर एक बार फिर बीरभूम जिले में सामने आई है। बीरभूम जिले के सैंथिया ब्लॉक के अंतर्गत लाभपुर विधानसभा क्षेत्र के चिनीधिपुर गांव के अंचल अध्यक्ष पीयूष घोष की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पीयूष घोष सैंथिया पंचायत समिति के कृषि कर्माध्यक्ष भी थे। शुरुआती अनुमान है कि अंचल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया है। सैंथिया थाना पुलिस ने हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के सिलसिले में सैंथिया थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

परिजनों की मांग और आरोप

परिवार का दावा है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही, मृतक के परिवार के एक आश्रित के लिए सरकारी नौकरी की मांग भी की जा रही है। परिवार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इससे पहले भी उन्हें एक पर्ची पर लिखकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। यहां तक कि परिवार के लोगों ने घर की दीवारों पर भी कागज चिपकाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

राजनीतिक हत्या का आरोप

हालांकि, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है। परिवारीक सूत्रों के अनुसार, कल रात खाना खाने के बाद किसी ने उन्हें फोन करके बाहर बुलाया। उसके बाद घर लौटते समय रात 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच, घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सड़क के मोड़ पर बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in