तृणमूल कांग्रेस ने की पूर्व बर्दवान जिला कमेटी की घोषणा

तृणमूल कांग्रेस ने की पूर्व बर्दवान जिला कमेटी की घोषणा
Published on

बर्दवान : आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी तैयारी का काम शुरू कर दी है। पूर्व बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की नई डिस्ट्रिक्ट कमेटी की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। साथ ही, महिला, युवा और मजदूर संगठनों की जिला कमेटियों की सूची भी जारी कर दी गई। बर्दवान के कालीबाजार में तृणमूल जिला कार्यालय में गुरुवार को विधायक सह जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी ने कमेटी की घोषणा की। शाखा संगठनों के जिलाध्यक्षों ने उनके संगठन की जिला कमेटियों की सूची भी घोषित की। इस मौके पर रवींद्रनाथ चटर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहा है, इसलिए वे स्वाभाविक रूप से अलग-अलग कार्यों में व्यस्त रहेंगे, इसीलिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

इनको मिली ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी

रवींद्रनाथ चटर्जी ने बताया कि अजीजुल हक मंडल कटवा, मंगलकोट और केतुग्राम विधानसभा क्षेत्रों के इंचार्ज होंगे। देबू टुडू आउसग्राम, भातार और बर्दवान नॉर्थ के इंचार्ज होंगे। बागबुल इस्लाम बर्दवान साउथ, मेमारी, मंतेश्वर और जमालपुर के इंचार्ज होंगे। नवकुमार कर कालना, पूर्वस्थली नॉर्थ और पूर्वस्थली साउथ के इंचार्ज होंगे और डॉ. देबाशीष नाग गलसी, रायना और खंडघोष विधानसभा क्षेत्रों के इंचार्ज होंगे। ये ऑब्जर्वर अपने-अपने जिम्मे आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दों पर विधायकों से चर्चा करके काम करेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को घोषित जिला कमेटी में कई पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगह दी गई है। जिला तृणमूल नेताओं का मानना है कि लिस्ट में काफी हद तक उन शिकायतों को दूर किया गया है कि पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है।

नये-पुराने कार्यकर्ताओं को मिलाकर दिया गया पद

गुरुवार को घोषित लिस्ट में मुख्य कमेटी में 27 वाइस प्रेसिडेंट, 25 जनरल सेक्रेटरी और 18 सेक्रेटरी समेत कुल 119 लोगों को जिला कमेटी में शामिल किया गया है। वहीं, जिला तृणमूल यूथ कांग्रेस की कुल 61 कमेटियों में से 12 वाइस प्रेसिडेंट, 24 जनरल सेक्रेटरी और 16 सेक्रेटरी बनाए गए हैं। महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कुल 50 सदस्यों में से 16 वाइस प्रेसिडेंट, 14 जनरल सेक्रेटरी और 14 सेक्रेटरी शामिल हैं। इसके साथ ही INTTUC जिला कमेटी के 65 सदस्यों में से 13 वाइस प्रेसिडेंट, 21 जनरल सेक्रेटरी और 26 सेक्रेटरी वाली जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई है। नई जिला कमेटी की घोषणा के बाद आज जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी जिला कमेटी की मीटिंग में बैठे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in