मुख्यमंत्री के अपमान के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने किया प्रदर्शन

टेक्सटाइल मोड़ से निकाली गई विरोध रैली
विरोध रैली में शामिल छात्र-छात्राएं
विरोध रैली में शामिल छात्र-छात्राएं
Published on

मुर्शिदाबाद : ऑक्सफोर्ड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपमान के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद सड़कों पर उतरी। शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी के युवा सदस्य, छात्र संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद के नौदा आमताला स्थित जतिंद्र राजेंद्र कॉलेज के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं शनिवार दोपहर बहरमपुर शहर के टेक्सटाइल मोड़ पर एक विरोध रैली आयोजित की गई। विरोध रैली में मुख्यमंत्री के अपमान का कड़ा विरोध किया गया। त्रिणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि सीपीएम इस राज्य में कहीं नहीं है। इस राज्य के लोगों ने उनका बहिष्कार किया है। इसके बावजूद वे लोग झूठी अफवाह फैलाकर उन्हें बदनाम करना चाह रहे हैं। विद्यार्थियों को इस झूठ और बदनामी का सामना करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें जिम्मेदारी से लोगों तक सही संदेश पहुंचाना होगा। इस विरोध जुलूस में तृणमूल छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष त्रिणांकुर भट्टाचार्य, मुर्शिदाबाद जिला (छात्र परिषद) के अध्यक्ष भीष्मदेव कर्मकार, नौदा ब्लॉक के अध्यक्ष शफीउज्जमां शेख और अन्य मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in