

अंडाल : श्यामसुंदरपुर कोलियरी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नए बोर्ड गठन के लिए घोषित चुनाव में तृणमूल कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल कर लिया है। शनिवार को उक्त चुनाव में उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। विरोधी खेमे से इस चुनाव में किसी ने उम्मीदवारी के लिए परचा नहीं दाखिल किया। अतः 9 सीटों वाले इस बोर्ड पर तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा कर लिया है। निर्विरोध जीत के बाद तृणमूल समर्थकों में एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ-साथ मुंह मीठा कराते हुए जश्न मनाया गया। इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जिला परिषद सदस्य कृष्णा बनर्जी, उखड़ा ग्राम पंचायत प्रधान मीणा कोले, उपप्रधान सरन सहगल, राजू मुखर्जी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि नए बोर्ड गठन के लिए आगामी 30 तारीख को मतदान होना था। चुनाव में उम्मीदवारी के लिए शुक्रवार और शनिवार को नामांकन दाखिल करने का दिन मुकर्रर किया गया था। हालांकि शुक्रवार को विरोधी संगठनों ने तृणमूल समर्थकों पर विरोधी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र लेने में बाधा डालने का आरोप लगाया था।