टीएमवाईसी एवं टीएमसीपी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये छात्र आने वाले समय का भविष्य हैं : अभिक गोस्वामी
टीएमवाईसी एवं टीएमसीपी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Published on

बर्नपुर : आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस और तृणमूल छात्र परिषद ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में पश्चिम बर्दवान जिले में सातवां स्थान हासिल करने वाले अतनु मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। बता दें कि अतनु मुखर्जी आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल के छात्र हैं। वहीं पश्चिम बर्दवान जिले में छात्राओं में छठा और बर्नपुर शांतिनगर विद्यामंदिर हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सैनी मुखर्जी को अपने माता-पिता का नाम रोशन करने और पूरे बर्नपुर का नाम ऊंचा करने के लिए बधाई दी। मौके पर आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिक गोस्वामी ने कहा कि ये छात्र आने वाले समय का भविष्य हैं और तृणमूल यूथ कांग्रेस और तृणमूल छात्र परिषद ने उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए तहेदिल से बधाई दी है। इस मौके पर तृणमूल साउथ छात्र परिषद के अध्यक्ष देवगुरु चक्रवर्ती, कनवेनर रिया सामंत, राज चट्टराज, बिक्रम डे, चंदु वर्मा, श्रीनंजन मलखंडी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in