

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत मिदनापुर में रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मंगलवार को रेलवे प्रशासन की ओर से कुछ घरों को तोड़ने के खिलाफ टीएमसी ने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किया। मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन प्रकल्प के तहत मिदनापुर स्टेशन और आस-पास के इलाके में होने वाले विकास कार्यों को लेकर रेल प्रशासन की ओर से रेल जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए घरों को खाली करने के लिए कई दिनों पहले ही नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के बावजूद जब कुछ लोगों ने जमीन खाली नहीं किय़ा तो रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक अभियान चलाकर कुछ घरों को तोड़ दिया गया। जिसके बारे में खबर मिलने के बाद मिदनापुर नगरपालिका के चेयरमैन सोमेन खान समेत टीएमसी के कई नेता और कर्मी इलाके में पहुंच गए और रेलवे के विरोध में जुलूस निकाल कर मिदनापुर स्टेशन में जोरदार विक्षेभ प्रदर्शन किया। टीएमसी के नेताओं ने रेलवे की जमीन पर रहने वाले लोगों को जमीन खाली करने के पहले पुर्नवास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रेलवे से उठायी। पुनर्वास का कोई इंतजाम किए बगैर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पर टीएमसी के नेताओं ने इसके बाद रेलवे प्रशासन के खिलाफ और भी जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।