तीन दिवसीय 39 वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा 24 से

श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा को लेकर हो रही बैठक
श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा को लेकर हो रही बैठक
Published on

आसनसोल : मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय 39 वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा आगामी 24 मई से शुरू होने वाली है। इसे लेकर समिति कार्यालय में बैठक की गई। बैठक के संबंध में समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने बताया कि 39वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा को लेकर बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 घंटे का अष्टयाम, आनन्दमयी शोभायात्रा, कुमारी पूजा, फलाहारिणी कालिका पूजा, बाउल संगीत, चंडी यज्ञ और महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 मई को 11 बजे से अष्टयाम शुरू होगा। 25 मई को सुबह 5 बजे से बुधा पी एंड टी मैदान से आनन्दमयी शोभायात्रा निकाली जायेगी। 26 मई को सुबह में कुमारी पूजा, रात्रि में फलाहारिणी कालिका पूजा, बाउल संगीत, चंडी यज्ञ, महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में समिति के संस्थापक सह संरक्षक राधा गोविन्द सिंह, श्याम लाल बोधवानी, हिरदास गोराई, डॉ. दीपक मुखर्जी, उद्धव दां, बिकास सिंह, मदन ठाकुर, जितेन्द्र केवट, अजय सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in