

बीरभूम : जिले के सिउड़ी स्थित तिल्पाड़ा बैराज में एक के बाद एक एक्सटेंशन वाटर डिवाइडर टूट गए हैं। इन डिवाइटरों के टूटने से बैराज के लिए परेशानी बढ़ गयी है। बता दें कि कुछ दिन पहले दो बड़े डिवाइडरों में दरारें देखी गई थीं। बताया जा रहा है कि वही दरारें अब बढ़ गई हैं। गुरुवार सुबह देखा गया कि पांच से छह छोटे वाटर डिवाइडर बीच से टूट गए हैं। प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बैराज की मरम्मत का काम शुरू होने के बावजूद, एक के बाद एक वाटर डिवाइडर के टूटने से खतरा बढ़ता जा रहा है।फिलहाल बैराज पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अनदीप ने बताया कि आज सुबह से बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटी बाइक और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। सिर्फ पैदल यात्री ही आ-जा रहे हैं। इस तिल्पाड़ा बैराज के ऊपर और नीचे कई बालू घाट हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, बालू घाटों से बेतहाशा बालू निकाले जाने के कारण पुल के नीचे का हिस्सा काफी खिसक गया है। इसी वजह से पुल का डाउनस्ट्रीम यानी नीचे का हिस्सा टूट गया है और इस डाउनस्ट्रीम के लिए जो वाटर डिवाइडर हैं, उनमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थीं। इसके बाद आज सुबह छोटे-छोटे वाटर डिवाइडर पूरी तरह से टूट गए। इससे तिल्पाड़ा बैराज क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इसी आशंका के कारण वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मरम्मत का काम जारी रहेगा। बड़े वाहन पहले ही नहीं जाते थे। अब छोटे वाहन भी नहीं जाएंगे।