

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में तीन रास्तों का निर्माण होने जा रहा है। स्थानीय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने गुरुवार को शिलान्यास कर तीनों रास्तों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। तीनों रास्तों के निर्माण पर एक करोड़ 22 लाख रुपये का खर्च आएगा जिनमें पांडवेश्वर हेल्थ सेंटर से डीवीसी पाड़ा स्टार क्लब तक रास्ते के निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये, पांडवेश्वर छोट मुरी से डीएवी स्कूल लिंक रास्ते के निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये और लावदोहा बस स्टैंड से लावदोहा श्मशान तक करीब सवा 2 किलो मीटर लम्बे रास्ते के निर्माण पर करीब 57 लाख रुपये का खर्च आएगा। पश्चिम बर्दवान जिला परिषद द्वारा आवंटित राशि से इन रास्तों का निर्माण पथश्री योजना के तहत संपन्न होगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं आमजन की प्रगति उनकी प्राथमिकता है। इन रास्तों की जर्जर हालत से लोगों को काफी असुविधाएं हो रही थीं। उक्त सभी इलाकावासियों को उन्होंने आश्वस्त किया था कि वे रास्तों के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। तीनों रास्तों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर उन्होंने अपना वादा पूरा किया।