पश्चिम मिदनापुर के डेबरा में हुए सड़क हादसे में 3 घायल

कार हाईवे से उड़कर सड़क से दूर पेड़ से टकराई
पश्चिम मिदनापुर के डेबरा के आषाढ़ी में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट कार
पश्चिम मिदनापुर के डेबरा के आषाढ़ी में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट कार
Published on

राजेश, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर
 : एक तेज रफ्तार प्राइवेट कार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 से उड़कर सड़क से दूर जमीन पर एक पेड़ से टकरा गई। यह भयानक हादसा शुक्रवार दोपहर को पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के अशाढ़ी इलाके में हुआ। जिसमें तीन लोगों को गंभीर हालत में बचाकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे में घायलों में संजय शाशमल (33), देवकुमार हाथी (28) और प्रणय दास (25) शामिल हैं। इनमें से संजय का घर पिंगला में है और बाकी दो डेबरा थाना इलाके के रहने वाले हैं।
पता चला है कि शुक्रवार दोपहर को एक प्राइवेट कार खड़गपुर से कोलकाता की ओर नेशनल हाईवे नंबर 6 पर तेज रफ्तार से जा रही थी। कार अचानक कंट्रोल खो बैठी और डेबरा के अशाढ़ी इलाके में सड़क से दूर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे पेड़ टूटकर गिर गया और कार भी पलट गई  पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोकल लोगों की मदद से जल्दी से कार में सवार तीन लोगों को गंभीर हालत में निकालकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। उसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी सड़क पर लाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती अंदाज़ा है कि हादसा तेज़ रफ़्तार की वजह से हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in