

राजेश, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : एक तेज रफ्तार प्राइवेट कार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 से उड़कर सड़क से दूर जमीन पर एक पेड़ से टकरा गई। यह भयानक हादसा शुक्रवार दोपहर को पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के अशाढ़ी इलाके में हुआ। जिसमें तीन लोगों को गंभीर हालत में बचाकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे में घायलों में संजय शाशमल (33), देवकुमार हाथी (28) और प्रणय दास (25) शामिल हैं। इनमें से संजय का घर पिंगला में है और बाकी दो डेबरा थाना इलाके के रहने वाले हैं।
पता चला है कि शुक्रवार दोपहर को एक प्राइवेट कार खड़गपुर से कोलकाता की ओर नेशनल हाईवे नंबर 6 पर तेज रफ्तार से जा रही थी। कार अचानक कंट्रोल खो बैठी और डेबरा के अशाढ़ी इलाके में सड़क से दूर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे पेड़ टूटकर गिर गया और कार भी पलट गई पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोकल लोगों की मदद से जल्दी से कार में सवार तीन लोगों को गंभीर हालत में निकालकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। उसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी सड़क पर लाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती अंदाज़ा है कि हादसा तेज़ रफ़्तार की वजह से हुआ।