अलग -अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

अलग -अलग सड़क हादसों में तीन की मौत
Published on

मुर्शिदाबाद : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। मुर्शिदाबाद के डोमकल में एक घटना घटी है तो दूसरी घटना नदिया जिले के शांतिपुर में घटी है। दोनों घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। जूट से भरे एक ट्रक के पहिये के नीचे कुचलने से मोटर साइकिल दो सवारों की मौत हो गई। दोनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। कार्यस्थल पर पहुंचने के पहले ही दोनों मोटर साइकिल सवार नियंत्रण खोकर एक ट्रक के सामने सड़क पर गिर गये तब तक ट्रक का एक पहिये की चपेट में दोनों आ गये। यह दुखद दुर्घटना रविवार को मुर्शिदाबाद के डोमकल में सुल्तानपुर के पास बाघडांगा रोड पर हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम मुरसलीम शेख और हाजीकुल विश्वास है। पुलिस ने जूट से लदे ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। लोगों ने सड़क पर यातायात बंद करा दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं नदिया के शांतिपुर में एक बाइक सवार ट्रक के नीचे कुचल गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह बथना क्षेत्र में हाई-वे पर दो मोटर साइकिल सवार जा रहे थे। आमों से लदे ट्रक ने पीछे से मोटर साइकिल सवार को धक्का मार दिया। एक व्यक्ति सड़क पर गिर गया जबकि दूसरे के ऊपर से ट्रक गुजर गया जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in