
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के सहयोग से द पिकर्स द्वारा शुक्रवार शाम आसनसोल पोलो ग्राउंड में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि कैंप का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक गतिविधियों पर जोर देकर उनके सर्वांगीण विकास करना है। कैंप की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गायन और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं समर कैंप के दूसरे दिन करीब 130 बच्चों को पैरासेलिंग एवं दीवार एवं पर्वत पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन समारोह के समय मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक एके शर्मा, उखड़ा हाई स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार सिंह, द पिकर्स के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, संतोष दत्ता, बीपूल बनर्जी एवं द पिकर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।