बीमार माँ की हत्या करने के आरोप में बेटा बहू समेत 3 गिरफ्तार

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाने के तियोरबेरिया गांव के पाइन पाड़ा में हुई
हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटा उसकी पत्नी व सास
हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटा उसकी पत्नी व सास
Published on

मिदनापुर: 68 वर्षीय वृद्वां डॉली पाईन लंबे समय से बीमार थी पड़ोसियों की शिकायत है कि बबलू अपनी मां का ठीक से इलाज नहीं कराता था। बेटे को मां की चिकित्सा देखभाल का ध्यान रखने की कोई इच्छा नहीं है। उसे मारता पीटता है। आखिरकार पिछले दिनों वह बीमार वृद्वा चल बसी। जिसे लेकर उसके बेटा व बहु समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरगफ्तार कर लिया।
ऐसी ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाने के तियोरबेरिया गांव के पाइन पाड़ा में हुई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बबलू पाईन उसी मोहल्ले का निवासी है। वह पेशे से टोटो चालक है। उसकी 68 वर्षीय मां डॉली पाईन लंबे समय से बीमार हैं। पड़ोसियों की शिकायत है कि बबलू अपनी मां का ठीक से इलाज नहीं कराता था, बेटे की सास को उसकी माँ की देखभाल करने की ज़रा भी इच्छा नहीं है। आरोप है कि बबलू अपनी माँ को हर पल प्रताड़ित किया जाता था। यह भी आरोप है कि मृतका का बेटा और सास बीमार बूढ़ी माँ को लात-घूंसों, चाकूओं, थप्पड़ों और कोड़ों से बेरहमी से पीटते थे। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बेटा बबलू बीमार बूढ़ी माँ को पीटते हुए अपना चेहरा ढककर अपनी पत्नी से माफ़ी मांग रहा है। सास उसे पीटते हुए कह भी रही है, मर जाओ, मर जाओ, अब हमें अच्छा नहीं लगता। सूत्रों से जानकारी मिली कि आखिरकार, 10 जुलाई को उस बूढ़ी माँ की मौत हो गई। उसके बाद पिटाई का वीडियो सामने आया। शुरुआत में पता चला कि पड़ोसी के घर के किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। वीडियो वायरल होने के 14 दिन बाद अभियुक्त बेटे, उसकी पत्नी और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम बबलू पाईन, पंपा पाईन और सास जाखरी कोले हैं। दासपुर थाने की पुलिस ने दोपहर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घाटाल के एसडीपीओ दुर्लभ सरकार ने बताया कि हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि क्या इस घटना में कोई और भी शामिल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in