मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप के 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

इलाके में ड्रोन से चलाया गया तलाशी अभियान
मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप के 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अनुमंडल अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस की अर्जी पर अभियुक्तों को रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अभियुक्तों में बिजरा डांगापाड़ा निवासी शेख रियाजुद्दीन उर्फ मंटू, बिजरा बाउरीपाड़ा निवासी अपू बाउरी और फिरदौस शेख शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ यू/एस 70(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को लेकर टीआई परेड भी किया जाएगा। वहीं रिमांड के दौरान अभियुक्तों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ जारी है।

अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ

ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पीड़िता के एक सहपाठी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अस्पताल में इलाजरत पीड़िता एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार रात अपने एक सहपाठी के साथ वह कॉलेज कैंपस के बाहर गई थी। आरोप है कि कुछ युवकों ने पहले छात्रा को परेशान किया और फिर उसे खींचकर पास के जंगल में ले गए। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटनास्थल से फरार हो गए थे। मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप को लेकर पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी रात छात्रा के सहपाठी को हिरासत में लिया था। इस दौरान पुलिस सहपाठी से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो छात्रा से गैंगरेप मामले में कुछ और अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।

विशेष ड्रोन से चलाया गया सर्च अभियान

इस दौरान पुलिस कॉलेज कैंपस के आसपास ड्रोन कैमरे उड़ाकर तलाशी अभियान चला रही है। वहीं घटनास्थल से नमूना संग्रह का काम भी शुरू किया गया है। मेडिकल कॉलेज की ओर से एक बयान जारी कर पीड़िता की उस रात की गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया है। वहीं बयान के अनुसार पर छात्रा रात 7:58 बजे पहली बार कैंपस से निकली और रात 9:31 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे बाहर रही। इस दौरान वह एक बार अकेले कैंपस लौटी और फिर सहपाठी के साथ बाहर चली गई। वहीं घटना के बाद पीड़ित छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने शनिवार को पीड़िता से मुलाकात की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया राहटकर ने राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन की अगुवाई करने वाले 'पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट' ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। दुर्गापुर के डीसी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास स्थित गांव एवं जंगलों में छापामारी अभियान चलाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in