दुर्गापुर बस मालिक कल्याण संघ की वार्षिक बैठक में हुई हाथापाई

अध्यक्ष और सचिव पर लगा आर्थिक गड़बड़ी का आरोप
आपस में उलझते संगठन के सदस्य
आपस में उलझते संगठन के सदस्य
Published on

दुर्गापुर : कांकसा के मोचीपाड़ा इलाके के एक निजी होटल में दुर्गापुर बस मालिक कल्याण संघ की वार्षिक बैठक में जमकर हंगामा और हाथापाई हुई। बैठक के दौरान संघ के एक सदस्य आदित्य कुमार सामंत ने संगठन के अध्यक्ष और सचिव पर आर्थिक घोटाले और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाया। आदित्य कुमार सामंत ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष और सचिव के पास कोई भी बस नहीं है, फिर भी कैसे पदाधिकारी बने हुए हैं। संगठन के पास 250 से ज्यादा बसें हैं और हर बस से प्रतिदिन 15 रुपये लिए जाते हैं, जिसका हिसाब नहीं दिया जा रहा है। संगठन के पास कुल 39 लाख 76 हजार 152 रुपये जमा हैं, लेकिन वह किस बैंक खाते में है, इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया जा रहा। हम इस संबंध में प्रशासन को लिखित शिकायत देंगे। आरोपों के बाद बैठक में दोनों पक्षों के बीच बहस और हाथापाई की नौबत आ गई, जिससे मौके पर भारी तनाव व्याप्त हो गया। संगठन के महासचिव सुभाष चटर्जी ने सभी आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि संगठन पूरी तरह से कानून और नियमों के अनुसार चलता है। वहीं अध्यक्ष और सचिव भी नियमों के अनुसार निर्वाचित हुए हैं। आदित्य सामंत बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं। अगर वे हिसाब देखना चाहते हैं, तो पहले पानागढ़ बस यूनियन का हिसाब देखना चाहिए। हमारा संगठन पूरी पारदर्शिता से काम करता है। राज्य संघ की ओर से सह-सचिव बोर्ड का गठन किया गया है, जो इस मुद्दे की जांच करेगा। यदि उनकी ओर से कोई गलती पाई गई तो वे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस विवाद के चलते बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मामला प्रशासन तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in