घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट से मची हलचल, एक अभियुक्त गिरफ्तार   

सोनामुखी के पाथरमोड़ा गांव की घटना 
घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट से मची हलचल, एक अभियुक्त गिरफ्तार   
Published on

बांकुड़ा : सोनामुखी थाना अंतर्गत पाथरमोड़ा गांव में सत्यरंजन घोष नामक एक व्यक्ति के घर पर करीब 40 लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में हलचल मची है। वहीं सत्यरंजन घोष व उनका परिवार आतंकित है। प्राथमिकी दर्ज होते ही सोनामुखी थाना की पुलिस ने नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम खोखन बाउरी है। वह पासवर्ती लेखासोल गांव का रहने वाला है। सत्यरंजन घोष ने कहा कि घटना के वक्त वह और उनकी पत्नी घर में थे। बेटा, पुत्रवधू जमाई षष्ठी पर ससुराल गए थे। अचानक विभिन्न अस्त्रों से लैस करीब 40 लोगों ने उनके घर पर धावा बोलकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। वह और उनकी पत्नी किसी तरह घर की दूसरी मंजिल स्थित एक रूम में बंद हो जान बचाई। घर में रखे सामानों, मोटर साइकिल, दरवाजे, खिड़कियां क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ अलमारी तोड़ वहां रखे 50 हजार रुपये लूट लिया। उनके घर पर हमला क्यों किया गया ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों पहले इलाके के एक तृणमूल नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। उनके बेटे बुबाई घोष ने पीड़िता के परिवार वालों का साथ दिया था। पीड़िता के परिजनों को सहयोग करने के कारण उक्त तृणमूल नेता के इशारे पर उनके घर पर यह हमला हुआ है। घटना के बाद से वे लोग आतंकित हैं। पुलिस यदि सुरक्षा नहीं देती है तो उन्हें व उनके परिवार को खतरा है। उन्होंने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने अभियुक्त खोखन बाउरी को विष्णुपुर अदालत में पेश किया।  खोखन के वकील कांति कुमार नंदी ने कहा कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दावा किया कि बुबाई उसकी (खोखन) भतीजी को उठा ले गया था जिस कारण ग्रामीणों ने उसके घर पर हमला किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in