

दुर्गापुर : दुर्गापुर मोचीपाड़ा ट्रैफिक गार्ड की ओर से सागरभांगा स्थित एक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दुर्गापुर के एसीपी ट्रैफिक (जोन-III)राजकुमार मालाकार और एसीपी सुबीर राय ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में लगभग 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल ब्लड सेंटर की टीम मौजूद थी। एसीपी ट्रैफिक राजकुमार मालाकार ने कहा कि गर्मी के कठिन मौसम में भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह दिखा दिया कि समाज सेवा में स्थानीय जनता हमेशा आगे है। इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।