आरके मिशन स्कूल में एचएस की पढ़ाई प्रारंभ होने से खुशी की लहर

लोगों को संबोधित करते स्वामी सौमात्मा नंदजी महाराज
लोगों को संबोधित करते स्वामी सौमात्मा नंदजी महाराज
Published on

आसनसोल : शहर के विवेकानंद सरणी स्थित आरके मिशन आश्रम स्कूल में उच्च माध्यमिक (एचएस) का पाठ्यक्रम शुरू हो गया। उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम के प्रारंभ की घोषणा एक भव्य समारोह के माध्यम से की गई। उल्लेखनीय है कि अभिभावकों व विद्यार्थियों की ओर से पिछले कई सालों से उक्त स्कूल में उच्च माध्यमिक की पढ़ाई करने की मांग की जा रही थी। उनका कहना था कि माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद उच्च माध्यमिक के लिए अन्य स्कूल व कालेजों में चक्कर लगाना पड़ता था। मौके पर आरके मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सौमात्मा नंदजी महाराज, मंत्री मलय घटक, रानीगंज के तृणमूल विधायक तापस बनर्जी, स्वामी भारूपानंदजी महाराज, स्कूल निरीक्षक (एसआई) के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग व व्यापक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in