पानागढ़ स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी की गुत्थी सुलझी

अभियुक्त से रिमांड के दौरान चोरी के गहने बरामद
पानागढ़ स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी की गुत्थी सुलझी
Published on

दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार के रणडिहा मोड़ स्थित एक बहुमंजिले आवासीय अपार्टमेंट में चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस चोरी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी अपार्टमेंट के एक निवासी विवेक यादव को गिरफ्तार किया था। अभियुक्त को अदालत से रिमांड पर लिया गया था। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। इसके अलावा अभियुक्त द्वारा दिए गए बयान के आधार पर चोरी में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ढूंढ रही है।

क्या है पूरा मामला

अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाले राजा जायसवाल ने 19 मई को कांकसा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी 13 मई को कोलकाता स्थित अपने मायके गई थी और 18 मई को वापस लौटी थी। अगले दिन जब घर के भीतर अलमारी की जांच की गई तो पाया कि उसमें रखे सोने के कई गहने गायब हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपने पति को सूचित किया और थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। कांकसा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और संदेह के आधार पर उसी अपार्टमेंट में रहने वाले विवेक यादव को हिरासत में लिया। वहीं पूछताछ के दौरान विवेक की गतिविधियों में विरोधाभास पाया गया था। इस दौरान गहन पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ चोरी के गहने बरामद किए थे। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि विवेक यादव से पूछताछ के दौरान अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं। अब पुलिस उन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। चुराए गए बाकी गहनों को भी बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे तथा चौकीदार की व्यवस्था की मांग की है। अभियुक्त के खिलाफ यू/एस 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त के पास से चोरी के कीमती गहने बरामद हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in