आंगनबाड़ी केंद्र में दिए गए खिचड़ी को सड़क पर फेंक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आंगननबाड़ी केंद्र में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को भारी बवाल मचा
आंगनबाड़ी केंद्र में बनाई गई खिचड़ी को जमीन पर गिराते स्थानीय लोग
आंगनबाड़ी केंद्र में बनाई गई खिचड़ी को जमीन पर गिराते स्थानीय लोग
Published on

पूर्व मिदनापुर : विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं को दिए जाने खाद्य़ सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं। पूर्व मिदनापुर जिले के एगरा अंतर्गत पानीपारुल इलाके में स्थित एक आंगननबाड़ी केंद्र में भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को भारी बवाल मचा। बच्चों के बीच वितरित करने के लिए बनायी गयी उस आंगनबाड़ी केंद्र की खिच़ड़ी को ग्रामीणों ने इस दिन सड़क पर फेंक कर जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किया। जिसे लेकर इलाके में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री अक्सर घटिया दर्जे की होती है। आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्त शिक्षिका भी नियमित रूप से यहां नहीं आती है। खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पंचायत को सूचित किया, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों को इस दिन उस आंगनबाड़ी केंद्र की घटिया खाद्य सामग्री को सड़क पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाना पड़ा। इधर स्थानीय़ ग्राम पंचाय़त की प्रधान नंदिता प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा एक आगनबाड़ी केंद्र की भोजन सामग्री को सड़क पर विरोध कर विक्षोभ प्रदर्शन किए जाने की खबर उन्हें मिली है, लेकिन इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आयी है। लिखित शिकाय़त मिलने पर पंचाय़त की ओर से इस मामले को देखा जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in