दो दिवसीय 15वें वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

सीपी सुनील कुमार चौधरी ने खेलखूद प्रतियोगिता के महत्व पर डाला प्रकाश
दो दिवसीय 15वें वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
Published on

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आसनसोल पुलिस लाइन में शुक्रवार को दो दिवसीय 15वें एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी सुनील कुमार चौधरी ने 15वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाई। मौके पर सीपी सुनील कुमार चौधरी ने खेलखूद प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके फायदे के बारे में बताया। साथ ही कहा कि इस प्रतियोगिता में एडीपीसी क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी और विभिन्न एथलेटिक्स और प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आगे कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसमें वह अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियां से अलग हटकर थोड़ा रिलैक्स कर सकें। इस मौके पर डीसी हेडक्वार्टर डॉ. अरविंद कुमार आनंद, डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता सहित तामाम पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in