

बर्नपुर : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वार्ड 80 तृणमूल कांग्रेस द्वारा सेवामूलक कार्य किया गया। गौरतलब है कि वार्ड पार्षद राकेश शर्मा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल एवं महापुरुषों की मूर्ति पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर पार्षद राकेश शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन 1 जनवरी 1998 को तृणमूल कांग्रेस की स्थापना हुई थी और हर साल की तरह इस साल भी स्थापना दिवस का पालन किया गया। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया और मुंशी प्रेमचंद, राजीव गांधी और नेताजी के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर संजय चौधरी, मुर्तजा खान, रॉकी पासवान, अमित शर्मा, संजय प्रसाद, अंकिता राउत, लाल बहादुर यादव, बीटू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।