ट्रैफिक गार्ड ओसी का हुआ स्थानांतरण

8 एसआई के तत्काल स्थानांतरण
ट्रैफिक गार्ड ओसी का हुआ स्थानांतरण
Published on

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग में ट्रैफिक गार्ड ओसी का स्थानांतरण किया गया है। गौरतलब है कि एडीपीसी के कमिश्नर ऑफ पुलिस ने 8 एसआई के तत्काल स्थानांतरण का आदेश जारी किया है।

स्थानांतरित किए गए अधिकारी

एसआई अनूप कुमार हाटी ओसी कांकसा टीजी से ओसी जामुड़िया टीजी, एसआई संदीप सोम ओसी दुर्गापुर टीजी से आसनसोल साउथ पीपी सब-टीजी, एसआई मोहम्मद अशराफुल इस्लाम ओसी आसनसोल नॉर्थ टीजी से ओसी कांकसा टीजी, एसआई अली रजा दुर्गापुर टीजी से ओसी आसनसोल नॉर्थ टीजी, एसआई राम अयोध्या मिश्रा ओसी आसनसोल साउथ पीपी सब-टीजी से ओसी हीरापुर टीजी, एसआई सतीनाथ सिल ओसी मुचीपाड़ा टीजी से ओसी दुर्गापुर टीजी, एसआई शिव नंदन दुबे ओसी नियामतपुर सब-टीजी से ओसी मुचीपाड़ा टीजी, एसआई प्रशांतो माजी ओसी हीरापुर टीजी से ओसी नियामतपुर सब-टीजी में स्थानांतरित किए गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in