माल लदा ट्रक के प्रवेश करने से हुई जाम की समस्या

राहगीरों को जाम की समस्या से हुई काफी परेशानियां/ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का उठाया सवाल
माल लदा ट्रक के प्रवेश करने से हुई जाम की समस्या
Published on

आसनसोल : आसनसोल मैदाकल मोड़ के पास बुधवार सुबह एक माल लदा हुआ ट्रक के प्रवेश करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। गौरतलब है कि जाम ऐसा लगा कि राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदार का आरोप है कि माल लदी बड़ी गाड़ी कैसे शहर में प्रवेश कर जाता है साथ ही मैदाकल मोड़ पर एक भी ट्रैफिक के अधिकारी उपस्थित नहीं थे।

स्थानीय लोगों ने उठाया सवाल

वहीं स्थानीय लोगों एवं राहगीरों द्वारा ट्रैफिक पुलिस का काम हो रहा था और वे लोग एक-एक कर वाहन को निकाल रहे थे। उनका आरोप है कि मैदाकल मोड़ एक ऐसा मोड़ है जहां से आसनसोल जीटी रोड, रामबंधु तालाब, आसनसोल एनएस रोड में प्रवेश करने और जिला अस्पताल जाने का मुख्य मोड़ है पर अक्सर यहां एक भी ट्रैफिक के अधिकारी एवं सीवीपीएफ पुलिस मौजूद नहीं रहते।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय मंडल ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि मैदाकल मोड़ पर जाम की समस्या है। उन्होंने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को भेजकर जाम की समस्या को हल करवाया और पुलिस की मदद करने के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद भी दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in