

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति में भाजपा के द्वारा शनिवार देर शाम को एक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य का अभिनंदन किया गया। इस सभा में मुर्शिदाबाद में हुये हत्याकांड एवं 26000 शिक्षको की नौकरी जाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह से बंगाल में लोगों को तृणमूल सरकार के रहने से अपने भगवान का नाम लेने से भी डर लग रहा है। यही डर को किस तरह से खत्म किया जाये, इसको लेकर गहन चर्चा हुई। मौके पर मौजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता पवन सिंह ने बताया कि वे हिंदू धर्म की रक्षा करते हुये अपना पूरा जीवन दिया और अभी जो बंगाल का हाल है वह बद से बद्तर होता जा रहा है। इसके लिए आवाज उठाना बहुत जरूरी है। पूरे हिंदुओं को मिलकर तृणमूल सरकार को हटाना आवश्यक हो गया है। साथ ही उन्होंने मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर कहा कि अब इस प्रकार की घटना का डटकर सामना करना होगा और उपद्रवियों को प्रश्रय देने वाली राज्य सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। इस मौके पर अमिताभ गोराई, परिमल पाल, सोमनाथ मंडल, संजय पाल चौधरी, रामानंद शाह, चंदन साव, काजल मंडल, अनमोल सिंह, दीपा घोष, मोहन हेला, राजा सिंह, राजू सिन्हा, महेश यादव, अमित कुमार यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।