अभियंताओं की टीम ने कुल्टी कॉलेज मोड़ स्थित मार्बल हाउस का किया निरीक्षण

तालाब की पाटकर दुकान बनाने का आरोप
अभियंताओं की टीम ने कुल्टी कॉलेज मोड़ स्थित मार्बल हाउस का किया निरीक्षण
Published on

कुल्टी : तालाब भराई कर मार्बल गोदाम बनाने को लेकर वार्ड नं. 72 के पार्षद व बोरो संख्या 9 के बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी की शिकायत पर आसनसोल नगर निगम के अभियन्ता की टीम ने निरीक्षण किया। बोरो चैयरमेन चैतन्य मांझी ने बताया हैं कि वर्षों पहले इस जमीन पर तालाब हुआ करता था, जहां आसपास के ग्रामीण उसका उपयोग करने के अलावा छठ पूजा भी करते थे। जमीन का दाग नंबर 740 पुनारी मौजा है। जमीन का परिमाण 93 शतक है। सरकारी रिकार्ड के हिसाब से यहा वर्षों से तालाब रहा है, जहां मौजूदा समय में मार्बल का गोदाम बना लिया गया है। इसकी जानकारी कुल्टी बीएलआरओ को दी गयी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदेश है कि राज्य के सभी तालाब माफियाओं से मुक्त कराया जाये, जिसके परिणामस्वरूप निरीक्षण किया गया। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के सहायक अभियंता सुदामय हाजरा, सर्वेयर केदार बाबू, सपन घोष, बोरो चैयरमेन शताब्दी भंडारी समेत कई लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर इस जमीन से संबंधित गौतम माझी ने बताया कि इस जमीन के 6 लोग मालिक हैं, लेकिन सिर्फ गौतम माझी की मां स्वर्गीय मनोरमा माझी को ही चिट्ठी की जाती है और बाकी पांच को नहीं की जाती है। वहीं यह जमीन उनलोगों ने 2010 में खरीदी थी। उस समय जमीन थी, तब कोई तालाब नहीं था। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम को सभी कागज जमा किए गए हैं। अब देखना यह है कि इस पर आसनसोल नगर निगम क्या फैसला लेता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in