बंद कमरे से मिला अस्पताल कर्मी का कंकाल

पति पर हत्या का आरोप, शव को गलाने के लिए नमक का उपयोग
बंद कमरे से मिला अस्पताल कर्मी का कंकाल
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील टाउनशिप इलाके में एक महिला का सड़ा गला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं मामले की जांच में जुट गई। दुर्गापुर थाना अंतर्गत डी-सेक्टर मार्केट इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब डीएसपी हॉस्पिटल की एक अस्थाई महिला कर्मचारी (आया) का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान छवि दास (55) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, छवि दास अपने पति प्रदीप चक्रवर्ती के साथ डी-सेक्टर स्थित डीएसपी के क्वार्टर में रहती थीं। बुधवार को क्वार्टर से असहनीय दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। वहीं जब लोग घर के भीतर दाखिल हुए, तो वहां का मंजर देखकर दंग रह गए। कमरे के अंदर छवि दास का शव लगभग कंकाल बन चुका था। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि शव की दुर्गंध को दबाने और उसे जल्दी गलाने के लिए उसके ऊपर भारी मात्रा में नमक छिड़का गया लगता है। उन्होंने बताया कि छवि दास एक मिलनसार महिला थीं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर अक्सर विवाद होता था। आरोप है कि इसी विवाद के कारण पति ने उसकी हत्या कर शव को घर के भीतर ही छिपा दिया। सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना की पुलिस और एसीपी सुबीर राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया है। वही पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदेह के आधार पर पति प्रदीप चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी सुबीर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही समय और कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in