

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल अनुमंडल के कई इलाके बारिश के समय में बाढ़ से ग्रस्त हो जाते हैं। उन इलाकों में प्रत्येक वर्ष बारिश के समय में बाढ़ का प्रकोप शुरु हो जाता है। पिछले कुछ दिनों पहले ही दो तीन दिनों की अनवररत बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण घाटाल, चंद्रकोणा के कई इलाकों में पानी भर गया था जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। एक बार फिर से उन इलाकों में बाढ़ सा नजारा दिखाई देने लगा है।
पश्चिम मिदनापुर जिले का घाटाल क्षेत्र पिछले कुछ दिनों में निम्न दबाव के बारिश के प्रभाव से फिर से बाढ़ में डूब गया है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण घाटाल के पन्ना से बरदा चौकन, जो एक प्रमुख सड़क है, सहित कई इलाकों और वार्डों में पानी भर गया है। जिसके कारण वहां के लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वहां के लोग पैदल सड़क को पार कर रहें है। लोगों का कहना है कि फिलहाल तो किसी तरह से सड़क पर लोग पानी से होकर चल रहें हैं लेकिन यदि आने वाले दो तीन दिनों तक बारिश का यही हाल रहा तो घाटाल के कई इलाकों का सम्पर्क टूट जाएगा और आवागमन प्रायः ठप्प हो जाएगा और उस हालत में एक बार फिर से नौका का सहारा लेना पड़ेगा। घाटाल के लोगों का कहना है कि अभी तो मानसून की शुरुआत ही है उसमें यदि ऐसा हाल है तो आगे पता नही क्या होगा। हालांकि प्रशासन की ओर से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।