

आसनसोल : आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास मंगलवार देर रात दुकान में लगी भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि अचानक उठी लपटों और धुएं को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक इंजन और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान में रखे सभी सामान भी नष्ट हो गए थे। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं पीड़ित कल्याणी कुंडू ने बताया कि वह दुकान मंगलवार रात 9 बजे बंद करके घर चली गई थी। वहीं रात 12 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि दुकान में खाने के बहुत सारे समान के साथ इंडक्शन चूल्हा एवं कई सामग्रियां थीं, जो जल कर खाक हो गईं।