3 महीने बाद जनता देगी जवाब : अग्निमित्रा पॉल

कई विकासमूलक कार्य का किया जाएगा उद्घाटन
3 महीने बाद जनता देगी जवाब : अग्निमित्रा पॉल
Published on

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने एवलिन लॉज स्थित कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आसनसोल दक्षिण की जनता के लिए बहुत सारे कार्य करना है। वहीं कहा कि विशेषकर बर्नपुर के टनेल गेट के पास बीरेन मुखर्जी का स्टेचू बनाया जायेगा जिसकी इस्को ने शुरुआत की थी, इस विषय को लेकर सेल आईएसपी के डीआईसी से बात की जा चुकी है। साथ ही कहा कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा आईपैक कार्यालय में जो रेड डाला गया थी, उस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि ईडी ने जो दस्तावेज या सामग्री को जब्त किया गया था, उसे संरक्षित रखा जाए और उसका कहीं पर भी इस्तेमाल न किया जाए। वहीं एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की दलील थी कि जो सामग्री उन्होंने जब्त की ही नहीं, उसे वह संरक्षित कैसे कर सकते हैं। आज कहीं न कहीं कोलकाता हाई कोर्ट ने भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की दलील पर मुहर लगाई और इस मामले को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 महीने और इसके बाद राज्य की जनता तृणमूल को और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उचित जवाब देगी। वहीं फॉर्म 7 को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी और कहा कि लगातार यह सुनने में आ रहा है कि ईआरओ राज्य के विभिन्न इलाकों में फॉर्म 7 नहीं ले रहे हैं। यह समझ में आ रहा है कि वह किसके इशारे पर ऐसा कर रहे हैं। तृणमूल नेता नहीं चाहते कि फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटे, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in