कार्यक्रम कर ममता बनर्जी के कार्यों के बारे में बताया गया

1600 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए
कार्यक्रम कर ममता बनर्जी के कार्यों के बारे में बताया गया
Published on

बर्नपुर : नौजवान-ए-अहले सुन्नत सोसाइटी की तरफ से शेर अली हाउस परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि रानीगंज के पूर्व विधायक शोहराब अली और वार्ड 82 की पार्षद नरगिस बानो के नेतृत्व में 1600 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक शोहराब अली ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। साथ ही ममता बनर्जी द्वारा किए गये विकासमूलक कार्य के बारे में जनता को बताया जा रहा है। वहीं पार्षद नरगिस बानो ने कहा कि कंबल तो बस देने का एक जरूरी जरिया है, लेकिन यह प्रोग्राम जनता को ममता बनर्जी के 2011-2025 तक किए गए कामों को समझाने के लिए है। वहीं वार्ड 82 और 83 के बारे में कहा कि वह दोनों वार्डों को अपना मानती हैं और जनता की जरूरत के लिए काम करती हैं। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमूल हक, पार्षद अशोक रूद्र, गुरमित सिंह, दिलीप ओरांग, राकेश शर्मा, सीमा मंडल, बबीता दास, समाजसेवी जगदीश सिंह, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, विनोद यादव, नौजवान-ए-अहले सुन्नत सोसाइटी के सचिव गुलाम उल हक सहित अन्य लोग मौजूद थे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in