पुलिस ने खोए हुए 7 लाख रुपए उद्धार कर उसके मालिक को सौपे

एक भक्त बैंक में जमा करने जा रहा था
खोए हुए 7 लाख रुपए को पुलिस ने किया बरामद
खोए हुए 7 लाख रुपए को पुलिस ने किया बरामद
Published on

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के एगरा स्थित इस्कॉन के महावीर मधुसूदन दास प्रभु का बैग एक व्यक्ति चुरा ले गया था। पुलिस ने उसे उससे बरामद कर लिया। एगरा के एसडीपीओ देवी दयाल कुंडू ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी घटना की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि इस्कॉन के महावीर मधुसूदन दास प्रभु के उस बैग में 7 लाख रुपये थे। उन्होंने इसे बैंक में जमा करने के लिए भेजा था लेकिन किसे पता था कि एगरा के सड़क पर एक बड़ा खतरा इंतज़ार कर रहा था। एक श्रद्धालु बाइक पर पैसे लेकर जा रहा था कि अचानक पैसों से भरा बैग सड़क पर गिर गया। उसने फिर बैग की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद वह सीधे एगरा थाने गया और पूरे वाकए के बारे में जानकारी दी। पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस ने लिखित शिकायत ली और रुपयों की तलाश शुरू की गई। पूरी जांच प्रक्रिया का नेतृत्व एगरा थाने के आईसी अरुण कुमार खान ने किया। सड़क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। कुछ ही देर में मामला सुलझ गया। खोया हुआ बैग 24 घंटे के अंदर मिल गया। रुपयों के साथ एक चेक बुक भी थी। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया। वहीं, इस्कॉन प्रभु ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। महावीर मधुसूदन दास कहते हैं, 9 दिनों तक चली रथ यात्रा के दौरान विभिन्न भक्तों से 9 लाख रुपये का दान मिला था। एक भक्त इसे बैंक में जमा करने जा रहा था। यह घटना सड़क पर हुई। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार उस बैग को उठाते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने बाइक नंबर का पता लगाया और उनसे रुपए बरामद कर लिए। मैं इस काम के लिए पुलिस का धन्यवाद देता हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in