CEF की बैठक में 6 लाख पेंशन भोगियों की दुर्दशा पर हुई चर्चा

कोल इंडिया के पूर्व कर्मियों को मिलने वाली पेंशन व चिकित्सा सुविधा पर की गई बात
CEF की बैठक में 6 लाख पेंशन भोगियों की दुर्दशा पर हुई चर्चा
Published on

आसनसोल : कोल एम्प्लॉईज फोरम (सीईएफ) आसनसोल और दुर्गापुर जोन का संयुक्त वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन उषाग्राम स्थित अग्निकन्या भवन में किया गया। इस बैठक का शुभारंभ ईसीएल के पूर्व महाप्रबंधक सुशांत बर्मन राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कोल एम्प्लॉईज फोरम के अध्यक्ष बिमान मित्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित फोरम के सदस्यों को संबोधित करते हुए बिमान मित्रा ने कहा कि भारत सरकार के अवर सचिव और कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के साथ बैठक कर सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई के तहत परेशानी मुक्त इलाज और चिकित्सा लाभ सुनिश्चित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इसके अलावा हैदराबाद में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है। कोयला मंत्री से 6 लाख पेंशनभोगियों की दुर्दशा से उन्हें अवगत करवाने के साथ न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की गयी थी। सीएमपीएस की न्यूनतम पेंशन की निश्चित राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने और गरिमा तथा सम्मान के साथ जीने के लिए मुद्रास्फीति दर को पूरा करने हेतु एआईसीपीआई के अनुरूप डीए जोड़ने की मांग की गयी है। सीपीआरएमएस-एनई और सीपीआरएमएसई के तहत ओपीडी (OPD) इलाज किसी भी गैर-पैनल/एनएबीएच अस्पतालों में, जहां शहर या कस्बे में कोई पैनल वाला अस्पताल उपलब्ध नहीं है की सुविधा देने की मांग की गयी है। इस बैठक में सुनील कुमार चट्टराज, ईसीएम, सीईएफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर दुर्गापुर एवं आसनसोल जोन की कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in