
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाने के नूनी नदी में एक भैंस पानी में चली गई जिसे निकालने गए व्यक्ति का पैर फिसलने से वह नदी में बह गया। जानकारी के अनुसार भैंस चराने के दौरान एक भैंस गहरे पानी में चली गई जिसे निकालने के लिए उसका मालिक सुरेंद्र यादव जब पानी में उतरा तो अचानक फिसलन के कारण वह नदी में गिरकर पानी में डूब गया। इसकी सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस और प्रशासनिक बचाव दल मौके पर पहुंचा। पानी में डूबे सुरेंद्र यादव की तलाश करते हुए जांच टीम मां घाघरबूढ़ी मंदिर पहुंची। वहां काफी छानबीन व तलाशी के बाद उसे बरामद नहीं किया जा सका। खबर लिखे जाने तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है। तलाश अगले दिन फिर से शुरू की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भैंस को बचाने गए सुरेंद्र यादव की अचानक पैर फिलने से वह पानी में डूबने लगा। हालांकि उसने बचने व बाहर निकलने का बहुत प्रयास किया लेकिन नदी में पानी का बहाव के कारण वह पानी में बह गया।