जो पार्टी अपना बीएलए नहीं दे पायी, वह सत्ता में आने की सोच रही : मंत्री अरूप विश्वास

दोनों विधानसभा की एक ही दिन हुई वोट प्रोटेक्शन कैंप रिव्यू मीटिंग
बर्नपुर में मंत्री द्वय अरूप विश्वास एवं प्रदीम मजूमदार का स्वागत करते तृणमूल नेता व कार्यकर्ता
बर्नपुर में मंत्री द्वय अरूप विश्वास एवं प्रदीम मजूमदार का स्वागत करते तृणमूल नेता व कार्यकर्ता
Published on
आसनसोल के रवींद्र भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित मंत्री सहित तृणमूल कांग्रेस के जिला नेता
आसनसोल के रवींद्र भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित मंत्री सहित तृणमूल कांग्रेस के जिला नेता

आसनसोल / बर्नपुर : तृणमूल कांग्रेस द्वारा आसनसोल उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वोट प्रोटेक्शन कैंप की रिव्यू मीटिंग गुरुवार शाम को की गई। गौरतलब है कि यह वोट प्रोटेक्शन कैंप आसनसोल उत्तर के बीएनआर स्थित रवींद्र भवन आसनसोल और आसनसोल दक्षिण के आसनसोल दक्षिण टाउन तृणमूल भवन बर्नपुर में की गई, जहां हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंत्री अरूप विश्वास व प्रदीप मजूमदार का स्वागत किया। मौके पर मंत्री अरूप विश्वास ने उपस्थित लोगों को एसआईआर के बारे में बताते हुये कहा कि निर्वतन आयोग ने जो दो साल काम दो महीना में करवाया है, इससे बीजेपी का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपना अपने बूथ पर बीएलए नहीं दे पायी, वह पार्टी सत्ता में आने की सोच रही है। उनका सपना सिर्फ सपना बनकर रह जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी वैध मतदाता का नाम चुनाव लिस्ट से बाहर किया गया तो इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस आंदोलन करेगी। वहीं मंत्री प्रदीप मजूमदार ने बताया कि बीएलओ पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। जनता को पता है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है, इसलिए बंगाल में कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा।

इनकी रही उपस्थिति

पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन हरेराम सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल राज्य सचिव शिवदासन दासू, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, तृणमूल महिला जिला अध्यक्ष आसीमा चक्रवर्ती, तृणमूल यूथ जिला अध्यक्ष पार्थ देवासी, तृणमूल छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, आसनसोल नॉर्थ 1 ब्लॉक टाउन के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, नॉर्थ- 2 के अध्यक्ष अनिमेष दास, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदू चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार, रानीगंज के पूर्व विधायक शोहराब अली, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अनूप कुमार माजी, अशोक रूद्र, गुरमित सिंह, राकेश शर्मा सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद, बीएलओ-2 एवं बूथ लेवल एजेंट उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in