जिसे बेटा माना, उसी ने किया परिवार को बर्बाद

भाई के साथ मिलकर घर में दिया चोरी की घटना को अंजाम
जिसे बेटा माना, उसी ने किया परिवार को बर्बाद
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर फरीदपुर फांड़ी की पुलिस को एक चोरी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान पुलिस अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की विस्तृत जानकारी दी।

अभियुक्त को माना था परिवार का सदस्य

दुर्गापुर के एक परिवार ने अभियुक्त को बेटे का दर्जा दिया था। वहीं जिस इंसान को एक वृद्धा ने पिछले दो दशकों से अपने परिवार का सदस्य माना और जिसके हाथों में घर की चाबियां तक सुरक्षित रहती थीं, उसी विश्वासपात्र घरेलू सहायक ने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। दुर्गापुर फरीदपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत 54 फुट इलाके में हुई इस सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है। डीसी अभिषेक गुप्ता ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष 27 दिसंबर को एक घर में चोरी हुई थी। पीड़ित वृद्धा ने घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर फरीदपुर फांड़ी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संजय ओझा और उसके भाई शिवनाथ ओझा को गिरफ्तार किया। संजय पिछले 20 वर्षों से वृद्धा के घर में काम कर रहा था और परिवार का विश्वास जीत चुका था। इसी भरोसे की आड़ में उसने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की पूरी साजिश रची थी। रिमांड के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 24 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं शिवनाथ ओझा के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसीपी सुबीर राय, सीआई रणबीर बाग, दुर्गापुर थाना के प्रभारी संजीव दे एवं फरीदपुर फांड़ी के प्रभारी मदन मोहन दत्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in