

बर्नपुर : बर्नपुर रेलवे स्टेशन परिसर इलाके में 20 से 30 वर्षों से दुकान लगाकर अपनी जीविका चला रहे दुकानदारों को रेलवे द्वारा हटने का निर्देश देने से दुकानदारों में सनसनी फैल गई है। वहीं इसके विरोध में दुकानदारों ने वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र के नेतृत्व में स्टेशन परिसर के सामने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि रेलवे की जमीन पर बनाई गई दुकानों को हटाने के लिए कहने पर बर्नपुर स्टेशन बाजार क्षेत्र में दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि रेलवे की ओर से उन्हें हटने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वे लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से यहां व्यवसाय कर रहे हैं और पुनर्वास के बिना उन्हें हटाया गया तो वे कहां जाएंगे।
अशोक रुद्र दुकानदारों के पक्ष में हुए खड़े
मौके पर पार्षद अशोक रूद्र ने दुकानदारों के पक्ष में मैदान में उतरकर उनका समर्थन किया और कहा कि रेल एवं सेल के अधिकारियों को यह पता होना चाहिए कि पुनर्वास की व्यवस्था किए बिना, जो दुकानदार यहां 30 साल से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें बेदखल नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि अमृत भारत परियोजना के तहत बर्नपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है, पर रेल इसके जरिये दुकानदार को हटाने का कोशिश कर रहा है जो कहीं से उचित नहीं है। वहीं जब तक रेलवे पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करेगा, दुकानदार जमीन खाली नहीं करेगा। वहीं सेल पर आरोप लगाते हुये कहा कि देखा जाता है कि सेल भी अपने इलाके के घर और दुकान को तोडता है जो कहीं से उचित नहीं है। रेलवे की जमीन पर करीब 40 से 45 दुकान है और इसे हटा दिया जायेगा तो वे कहा जायेंगे। दुकानदारों का रेलवे प्रशासन से आवेदन है कि दुकान हटाने से पहले उन्हें कहीं जगह दिया जाये। इस मौके पर दुकानदार प्रदीप मालाकार, मोहम्मद इबरान. जदुनाथ चौधरी, बिष्णु दास समेत कई दुकानदार मौजूद थे।