नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली

फार्म-7 को लेकर एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया
नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली
Published on

आसनसोल : भाजपा और एसआईआर के विरोध में आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृममूल कांग्रेस की तरफ से एक विरोध रैली निकाली गई। यह रैली चेलीडांगा वोल्वों बस स्टैण्ड से शुरू होकर कोर्ट स्थित घड़ी मोड़ तक गई, इसके बाद एसडीओ कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि सोमवार दोपहर फॉर्म 7 जमा करने को लेकर आसनसोल एसडीओ कार्यलय के सामने भाजपा और तृणमूल में जमकर हंगामा एवं धक्का-मुक्की हुई थी। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। वहीं मंगलवार को इसके विरोध में तृणमूल की तरफ से विरोध रैली निकाली गई थी। मौके पर आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कार्यकर्ता शांत हैं लेकिन अगर भाजपा बार-बार तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला करती रही तो भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। साथ ही कहा कि भाजपा ने सोमवार को फॉर्म 7 जमा करने को लेकर जो किया, वह निन्दनीय है। वे हजारों की संख्या में फॉर्म- 7 लेकर आए थे ताकि वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सके। वहीं जब तृणमूल ने इसमें बाधा डाली तो भाजपा के लोगों ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। वहीं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि एसआईआर को लेकर किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा घबरा गयी है कि आसनसोल सबजिवीजन में उनका कोई अस्तित्व नहीं है और आने वाला विधानसभा चुनाव में तृणमूल का ही डंका बजेगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमूल हक, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनिमेष दास, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदू चौधरी, माइनोरिटी सेल के जिलाध्यक्ष महफजूल हसन, यूथ अध्यक्ष आनंद उपाध्याय सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद, वार्ड अध्यक्ष एवं काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in