
बर्नपुर : बर्नपुर भारती भवन में भाजपा के द्वारा भारती भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पॉल पहुंची और योग करके लोगों को योग के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि नियमित योगाभ्यास से मानसिक स्पष्टता और शांति आती है तथा योग आसन करने से शरीर में शक्ति और लचीलापन आता है, आपकी नसों को आराम मिलता है और आपका मन शांत और स्वस्थ रहता है। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अगनिमित्रा पॉल, आसनसोल दक्षिण मंडल 2 के अध्यक्ष रामानंद शाह, आसनसोल दक्षिण मंडल 1 के अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, भाजपा नेता पवन सिंह , राजू सिंह, अनमोल सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।