विधायक ने आद्रा डीआरएम को कई समस्यायों से कराया ध्यान आकर्षित

कई सुविधाओं की मांग
विधायक ने आद्रा डीआरएम को कई समस्यायों से कराया ध्यान आकर्षित
Published on

आद्रा : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार को आद्रा डीआरएम कार्यालय जाकर डीआरएम से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे (आद्रा डिवीजन) में पैसेंजर/मेमू ट्रेनों के संचालन से संबंधित मुद्दे के साथ आसनसोल के निवासियों की विभिन्न समस्याओं को डीआरएम को अवगत कराया गया। मौके पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए आज वे डीआरएम से मिलने आईं हैं। साथ ही भारत के लोग भी अब यह समझ चुके हैं कि इस देश और बंगाल का विकास एकमात्र नरेंद्र मोदी के हाथों से ही संभव है। आगे बताया गया कि वे डीआरएम को कई मुद्दों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया।

कई सुविधाओं की मांग

मौके पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू (ट्रेन नंबर 63592/63591) को फिर से शुरू करना, आद्रा-आसनसोल मेमू (ट्रेन नंबर 68069) की सही समय की पाबंदी, आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13512/13511) के चलने के दिनों में वृद्धि, आसनसोल-टाटा मेमू (ट्रेन नंबर 68055/68056) के कोचों में वृद्धि, रांची-आसनसोल मेमू (ट्रेन नंबर 63597) के इंटरमीडिएट स्टेशनों पर बहुत अधिक समय लगना जिसका समाधान हो, बर्नपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर शौचालय की व्यवस्था, डीके 1 और डीके 6 पर अंडरपास, बोरथोल में नए बने पुल पर हाई मास्ट लाइट लगाना,दामोदर स्टेशन गेट नंबर 159 पर अंडरपास के काम में तेजी लाना और बर्नपुर स्टेशन पर या तो एस्केलेटर, लिफ्ट और स्टेशन पर स्टॉल स्थापित करना।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in