

मिदनापुर: मिदनापुर में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस में डकैती का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर, मिदनापुर से खड़गपुर जाने वाली यात्री बस को पहले रोका गया उसके बाद दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने बस से एक यात्री का बैग छीन लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मिदनापुर नगर पालिका के चेयरमैन सौमेन खान भी पहुंचे।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के समय मिदनापुर जुगनुतला से जगन्नाथ मंदिर जा रही एक यात्री बस जब महताबपुर के पास पहुंची तो पांच बदमाशों ने बस को सड़क के किनारे रुकवाया, बस में चढ़े, एक यात्री से बैग लिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मिदनापुर की कोतवाली थाने की पुलिस और मिदनापुर नगर पालिका के चेयरमैन घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना में कौन शामिल है और किस व्यक्ति का बैग छिनतई हो गया। मिदनापुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खान ने कहा कि मिदनापुर शहर में दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हमें पुलिस पर भरोसा है। हालांकि समाचार प्रेषित किए जाने तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नही कर पाई थी।