

सन्मार्ग संवाददाता
पुरुलिया : पुरुलिया के झालदा के ब्रजपुर निवासी कोयला व्यापारी लोकेश गोराई का सुबह की सैर के दौरान अपहरण कर लिये जाने की घटना से इलाके में हलचल मच गयी है। जानकारी के अनुसार घटना के समय उनके साथ उसी गांव का निवासी भृगुराम भी था। अपहरणकर्ताओं ने कथित तौर पर उसे मारपीट कर भगा दिया। वहीं व्यापारी के मुंह पर गमछा बांध, उसे जबरन कार में डाल कर भाग निकले। अपहरण की शिकायत लोकेश गोराई की पत्नी ललिता गोराई ने झालदा थाने में दर्ज कराई है। अपहरण की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि झालदा अपहरण कांड की जांच चल रही है। अपहृत व्यवसायी को छुड़ाने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई है। इस घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के तुरंत बाद झालदा एसडीपीओ गौरव घोष और झालदा आईसी पार्थसारथी घोष ब्रजपुर रोड स्थित साधु डेरा इलाके में पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी। उनके नेतृत्व में कई पुलिस टीमें इलाके में जांच कर रही हैं। पुलिस मौके पर मौजूद रहे भृगुराम से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने झारखंड में तेज की व्यापारी की तलाश
विभिन्न स्तर पर पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि बदमाश कोयला व्यापारी का अपहरण कर झारखंड भाग गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें प्रारंभिक जानकारी मिली है कि बदमाश उसका अपहरण कर झालदा की ओर चले गए थे, लेकिन ग्रामीण रास्ता पकड़ कर जंगली रास्ते से वे लोग झारखंड की ओर चले गए। पुरुलिया जिला पुलिस ने दिनभर झारखंड के कसमार, गोला और रामगढ़ थाना क्षेत्रों के कई इलाकों में जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाई। इसकी जांच करने के बाद उन्होंने उन थानों की पुलिस से बात की। वहीं व्यापारी की पत्नी ललिता गोराई ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति से किसी को कोई परेशानी थी। बता दें कि कोयला कारोबारी लोकेश गोराई का घर झारखंड की सीमा से लगे ब्रजपुर में है। वह लंबे समय से कोयला कारोबार से जुड़ा हुआ है।
लेन-देन के किसी मामले के कारण अपहरण की संभावना
पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि कारोबारी लेन-देन से जुड़ी किसी समस्या के कारण यह घटना हुई होगी। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कोई और मामला तो नहीं है। कारोबारी तीन भाई हैं। लोकेश बड़ा है। उसकी ससुराल झारखंड के रामगढ़ के मांडू इलाके में है। कारोबारी के दो अन्य भाई दूसरे कारोबार से जुड़े हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस अपहरण कांड में कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है।